Google Assistant की मदद से Google TV पर कई काम करना

आप Google Assistant की मदद से Google TV पर सवाल पूछने के साथ-साथ और भी कई काम कर सकते हैं। Google Assistant आपके Google TV वाले डिवाइस पर पहले से इंस्टॉल होती है। आप डिवाइस को पहली बार सेट अप करते समय, इसे चालू कर सकते हैं। आप चाहें, तो इसे बाद में भी चालू कर सकते हैं। अपने टीवी पर Google Assistant को सेट अप और इस्तेमाल करने के तरीक़े के बारे में ज़्यादा जानें। 

Google TV डिवाइसों पर, Google Assistant की सुविधा अंग्रेज़ी, फ़्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, इटैलियन, जैपनीज़, हिन्दी, चाइनीज़ (ट्रेडिशनल), कोरियन, पॉर्चगीज़ (ब्राज़ीलियन), डच, नॉर्वेजियन, स्वीडिश, और डेनिश भाषा में उपलब्ध है.

Google Assistant से बात करना

अपने Google TV के रिमोट पर, Google Assistant बटन Assistant दबाएं. इसके बाद, कोई सवाल पूछें या निर्देश दें. Google Assistant आपकी बात समझ पाए, इसके लिए अपने रिमोट के माइक्रोफ़ोन में बोलें.

सलाह: अपनी Assistant का बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने के लिए, अपने फ़ोन पर Google Assistant ऐप्लिकेशन Assistant डाउनलोड करें.

आप Google Assistant से क्या-क्या करने के लिए कह सकते हैं

वीडियो देखना

  • फ़िल्में और टीवी शो: "Disney+ पर The Mandalorian चलाओ."
  • वीडियो क्लिप: "YouTube पर बिल्लियों के वीडियो चलाओ."
  • ऐप्लिकेशन: "YouTube खोलो."
  • खोजना: "कॉमेडी शो खोजो." "साइंस-फ़िक्शन वाली फ़िल्में खोजो."
  • जानकारी: "मुझे 'गेम ऑफ़ थ्रोंस' के बारे में बताओ."

मीडिया को कंट्रोल करना

  • वीडियो चलाना: "रोको." "बंद करो." "फिर से चलाओ."
  • आवाज़: "आवाज़ बढ़ाओ." "आवाज़ कम करो."

स्मार्ट होम कंट्रोल करना

  • लाइट: "लिविंग रूम की लाइटों की रोशनी कम करो."
  • थर्मोस्टैट: "तापमान को 70 पर सेट करो." "तापमान को 2 डिग्री कम करो."

दिन भर के कामों का शेड्यूल बनाना

  • अलार्म: "सुबह 7 बजे का अलार्म लगाओ."

Google से कुछ पूछना

  • खेल से जुड़े अपडेट: "वाॅरियर्स गेम में कौन जीता?"
  • हिसाब-किताब: "80 का 20% कितना होता है?"
  • डिक्शनरी: "मुझे "ग्रिगेरियस" का मतलब बताओ?"
  • अनुवाद: "फ़्रेंच में "आपसे मिलकर खुशी हुई" को कैसे बोलते हैं?"
  • वित्त: "निफ़्टी 500 कैसा चल रहा है?"
  • इकाई में बदलाव करना: "एक मीटर में कितने सेंटीमीटर होते हैं?"
  • खोजना: "गर्मी की छुट्टियों में जाने के लिए जगह ढूंढो."
  • इमेज खोजना: "बिल्ली के बच्चों की तस्वीरें ढूंढो."
  • वेब से जवाब पाना: "कपड़ों से चाय के दाग कैसे निकालते हैं?"

मस्ती करना

  • अपनी Assistant के बारे में जानना: "क्या तुम सपने देखती हो?" “तुम्हारा पसंदीदा रंग कौनसा है?”
  • गेम: "चलो कोई गेम खेलते हैं." "मुझसे कोई मज़ेदार सवाल पूछो."
  • मनोरंजन: "मुझे कोई चुटकुला सुनाओ." "कोई दिलचस्प बात बताओ."

सलाह: ज़्यादा जानने के लिए Google Assistant से पूछें, "तुम क्या-क्या कर सकती हो?"

मिलते-जुलते लेख

 
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
2878941890942910541
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1633398
false
false