Google Chat से साइन आउट करना

आप किसी भी डिवाइस से, Google Chat के खातों से साइन आउट कर सकते हैं. साथ ही, उन्हें हटा सकते हैं या एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकते हैं.

अपने कंप्यूटर से साइन आउट करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, Google Chat या अपना Gmail खाता खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
  3. साइन आउट करें या सभी खातों से साइन आउट करें पर क्लिक करें.

किसी दूसरे कंप्यूटर से साइन आउट करना

अगर आप किसी दूसरे कंप्यूटर पर Google Chat से साइन आउट करना भूल गए हैं, तो आप किसी और डिवाइस का इस्तेमाल करके अपने खाते से साइन आउट कर सकते हैं. उस डिवाइस से साइन आउट करें जिसे आप अब इस्तेमाल नहीं करते.

एक खाते से दूसरे खाते पर जाना और साइन इन रहना

अगर आपके पास एक से ज़्यादा Google खाते हैं, तो आप एक ही समय पर एक से ज़्यादा खातों में साइन इन कर सकते हैं. आप एक खाते से दूसरे खाते पर जा सकते हैं और दोनों में साइन इन भी रह सकते हैं.

एक से ज़्यादा खातों में साइन इन करने का तरीका जानें.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6019792372466290315
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false