किसी बातचीत को छिपाना या मिटाना

आपके पास Google Chat और Gmail में, डायरेक्ट मैसेज वाली बातचीत के इतिहास को मिटाने या छिपाने का विकल्प होता है. किसी दूसरे व्यक्ति के डायरेक्ट मैसेज को सिर्फ़ छिपाया या मिटाया जा सकता है.

  • बातचीत छिपाने पर—आपके व्यू से बातचीत की कॉपी हट जाती है. हालांकि, मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों के व्यू से बातचीत को नहीं हटाया जाता. किसी व्यक्ति से की गई बातचीत को छिपाने के बाद, उस व्यक्ति के साथ दोबारा चैट करने पर, चैट का इतिहास फिर से दिखने लगता है. हालांकि, इसके लिए इस सुविधा का चालू होना ज़रूरी है.
  • बातचीत को मिटाने पर—आपके व्यू से बातचीत के इतिहास की कॉपी मिट जाती है. हालांकि, मीटिंग में शामिल दूसरे लोगों के व्यू से बातचीत को नहीं मिटाया जाता.

डायरेक्ट मैसेज छिपाना

अहम जानकारी: दो या उससे ज़्यादा लोगों के ग्रुप मैसेज को छिपाया नहीं जा सकता.

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. बाईं तरफ़, व्यक्ति के नाम या ग्रुप के आगे, ज़्यादा और फिर बातचीत छिपाएं पर क्लिक करें.

डायरेक्ट मैसेज मिटाना

अहम जानकारी: दो या उससे ज़्यादा लोगों के ग्रुप मैसेज को मिटाया नहीं जा सकता.

  1. Chat या Gmail पर जाएं.
    • Gmail में: बाईं ओर, Chat पर क्लिक करें.
  2. बाईं ओर, व्यक्ति के नाम के बगल में, ज़्यादा और फिर बातचीत मिटाएं पर क्लिक करें.
  3. पुष्टि करने के लिए, मिटाएं पर क्लिक करें.

पूरी बातचीत के बजाय किसी एक मैसेज को मिटाने के लिए, मैसेज में बदलाव करना या उसे मिटाना पर जाएं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
17935010708410449124
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false