Google Chat में Jira ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

अपने Jira सॉफ़्टवेयर प्रोजेक्ट में होने वाले बदलावों के बारे में मैसेज पाने के लिए, Chat में Jira ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करें. ऐप्लिकेशन, Jira से Chat में मैसेज भेजता है.

शुरू करने से पहले

Chat में Jira ऐप्लिकेशन सेट अप करना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. domain.atlassian.net डालें. यहां डोमेन की जगह Jira की अपनी क्लाउड साइट डालें. स्पेस में, @Jira domain.atlassian.net डालें.
  4. कॉन्फ़िगर करें पर क्लिक करें.
    कॉन्फ़िगरेशन की विंडो खुलती है.
  5. Choose Project में Down arrow पर क्लिक करें. इसके बाद, वह Jira प्रोजेक्ट चुनें जिसके लिए आप सूचनाएं पाना चाहते हैं.
  6. Thread messages by में, Thread by project या Thread by issue को चुनें.
  7. Chat में, आपको जिन आइटम के बारे में सूचनाएं चाहिए उन आइटम के बगल में मौजूद बॉक्स को चुनें.
  8. Save पर क्लिक करें.
आपको हर उस स्पेस में सूचनाएं पाने की सुविधा सेट अप करनी होगी जहां आपने ऐप्लिकेशन जोड़ा है. ऐप्लिकेशन उन सभी स्पेस पर सूचनाएं भेजता है जहां इसे जोड़ा गया है.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग बदलना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. configure डालें. स्पेस में, @Jira configure डालें.
    ऐसा करने पर, सेटिंग पेज खुलता है.
  4. ज़रूरत के हिसाब से सेटिंग में बदलाव करें.
  5. Save पर क्लिक करें.

ऐप्लिकेशन की सेटिंग मिटाना

  1. Chat खोलें.
  2. इस ऐप्लिकेशन की मदद से कोई डायरेक्ट मैसेज खोलें या किसी स्पेस पर जाएं.
  3. delete config डालें. स्पेस में, @Jira delete config डालें.

किसी स्पेस से ऐप्लिकेशन को हटाने पर, उसकी सेटिंग मिट जाती हैं.

स्पेस में ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करना

किसी स्पेस में कोई ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने के लिए, आपको उस ऐप्लिकेशन को भेजे जाने वाले हर मैसेज में, साफ़ तौर पर उस ऐप्लिकेशन का नाम टैग करना होगा. उस ऐप्लिकेशन के मैसेज का जवाब देते समय भी उसका नाम टैग करना होगा. ऐप्लिकेशन का नाम टैग करने से इस बात की पुष्टि हो जाती है कि यह मैसेज, उसी ऐप्लिकेशन को भेजा जा रहा है, स्पेस के दूसरे सदस्यों को नहीं.



Google और Google Workspace, Google LLC के ट्रेडमार्क हैं. इसमें Google से जुड़े चिह्न और लोगो भी शामिल हैं. अन्य सभी कंपनी और उत्पाद के नाम, उन कंपनियों के ट्रेडमार्क हैं जिनसे वे जुड़े हैं.

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
6744025665699879596
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
1026838
false
false