साइड पैनल में रीडिंग मोड का इस्तेमाल करना

रीडिंग मोड की मदद से, Chrome पर अपनी पसंद के मुताबिक पढ़ने का अनुभव पाएं. यह सुविधा साइड पैनल में आसानी से मौजूद होती है. इसकी मदद से ये काम किए जा सकते हैं:

  • टेक्स्ट पर ज़्यादा आसानी से फ़ोकस करें
  • स्क्रीन पर मौजूद ध्यान भटकाने वाली इमेज और वीडियो को कम करें
  • वैकल्पिक टाइपफ़ेस और फ़ॉन्ट साइज़ चुनें
  • अक्षर और वाक्य के बीच की दूरी में बदलाव करें
  • बैकग्राउंड का रंग चुनें

अहम जानकारी: ये सेटिंग सिर्फ़ उस टेक्स्ट पर लागू होती हैं जिसे आपको साइड पैनल में पढ़ना है. ये सेटिंग, Chrome या सामान्य वेबसाइटों पर मौजूद किसी भी कॉन्टेंट पर लागू नहीं होंगी.

रीडिंग मोड को मैनेज करें

साइड पैनल में रीडिंग मोड का इस्तेमाल करते समय, आसानी से पढ़ने के लिए फ़ॉन्ट की सेटिंग में बदलाव किया जा सकता है.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसका टेक्स्ट पढ़ना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा और देखें इसके बाद ज़्यादा टूल इसके बाद रीडिंग मोड को चुनें.
  4. "रीडिंग मोड" में जाकर, टूलबार का इस्तेमाल करके यह किया जा सकता है:
    • फ़ॉन्ट में बदलाव करना: डाउन ऐरो नीचे तीर को चुनें.
    • फ़ॉन्ट के साइज़ में बदलाव करना: फ़ॉन्ट का साइज़ बढ़ाने के लिए को चुनें और इसे कम करने के लिए को चुनें.
    • रीडिंग मोड के बैकग्राउंड का रंग बदलने के लिए: को चुनें.
    • वाक्य के बीच के स्पेस में बदलाव करने के लिए: को चुनें.
    • अक्षरों के बीच के स्पेस में बदलाव करने के लिए: को चुनें.

सलाह: रीडिंग मोड को पिन करने के लिए, साइड पैनल के सबसे ऊपर दाईं ओर, टूलबार पर पिन करें Pin को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लि��क

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
7334694277398668361
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false