Chrome में वेबसाइटों के शॉर्टकट बनाना

Chrome में, अपनी पसंदीदा वेबसाइटों के शॉर्टकट बनाए जा सकते हैं.

वेबसाइटों के शॉर्टकट बनाना

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. उस वेबसाइट पर जाएं जिसके लिए शॉर्टकट बनाना है.
  3. सबसे ऊपर दाईं ओर मौजूद, Google Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं और कंट्रोल करें ज़्यादा इसके बाद सेव करें और शेयर करें इसके बाद को चुनें शॉर्टकट बनाएं.
  4. इसके बाद, दिखने वाले डायलॉग बॉक्स में:
    • नाम: शॉर्टकट का डिफ़ॉल्ट नाम चुनें या उसका नाम बदलें.
  5. बनाएं को चुनें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
18127198988421229508
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false