Chrome में सिंक की समस्याएं ठीक करना

अपने सभी डिवाइसों पर जानकारी पाने के लिए, आप Chrome में सिंक चालू कर सकते हैं. अगर सिंक करने की सुविधा काम करना बंद कर देती है या रुक जाती है, तो ये तरकीबें अपनाएं.

सिंक करना फिर से शुरू करना

Gmail जैसी किसी Google सेवा से साइन आउट करने पर, Chrome सिंक करना रोक देगा. सिंक करना वापस चालू करने के लिए, अपने Google खाते में साइन इन करें:

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, रोका गया इसके बाद फिर से साइन इन करें पर क्लिक करें.
  3. अपने Google खाते में साइन इन करें.

Chrome से बाहर निकलते या उसे फिर से खोलते समय सिंक चालू रखना

अगर Chrome बंद करते समय हर बार सिंक बंद हो जाता है, तो आप अपनी सेटिंग बदल सकते हैं.

  1. अपने कंप्यूटर पर Chrome खोलें.
  2. सबसे ऊपर दाईं ओर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद सेटिंग पर क्लिक करें. 
  3. क्लिक करें निजता और सुरक्षा इसके बाद साइट की सेटिंग इसके बाद कॉन्टेंट की अन्य सेटिंग इसके बाद उपयोगकर्ता के डिवाइस पर साइट डेटा के लिए बनी Google Developers गाइड में दिए गए निर्देशों का पालन करें. 
  4. साइटों को अपने डिवाइस पर डेटा सेव करने दें को चालू करें.

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15673145023350034263
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false