गहरे रंग वाले मोड या थीम में ब्राउज़ करना

जब आप Chrome में डार्क मोड या गहरे रंग वाली थीम में ब्राउज़ करते हैं तब आपका होम पेज, टूलबार, सेटिंग, और कुछ दूसरे पेज गहरे रंग में दिखाई देंगे. 

अहम जानकारी: इस सुविधा को डेस्कटॉप और iOS पर "गहरे रंग वाला मोड" और Android डिवाइसों पर "गहरे रंग वाली थीम" कहा जाता है.

Chrome में गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना

  1. 'नया टैब' पेज पर सबसे नीचे दाईं ओर, Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं को चुनें.
    • सबसे ऊपर दाईं ओर, साइड पैनल इसके बाद Chrome को पसंद के मुताबिक बनाएं भी चुना जा सकता है. 
  2. “दिखने का तरीका” में जाकर, इनमें से कोई एक चुनें:
    • हल्के रंग वाली थीम : Chrome की थीम हल्के रंग की होगी.
    • गहरे रंग वाली थीम : Chrome की थीम गहरे रंग की होगी.
    • डिवाइस वाली थीम : Chrome की थीम आपके डिवाइस की थीम के अनुसार सेट होगी.

अपने डिवाइस पर गहरे रंग वाले मोड को मैनेज करना

जानकारी: ग���प्त मोड का इस्तेमाल करने पर, हो सकता है कि आपके ब्राउज़र की स्क्रीन गहरे रंग में दिखे. निजी ब्राउज़िंग के बारे में ज़्यादा जानें.

मिलते-जुलते संसाधन

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16286267953064703524
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
237
false
false