Google की पेमेंट सेवा लेना हमेशा के लिए बंद करना

अहम जानकारी: अगर कोई व्यक्ति Google Pay ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करता है और वह अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद कर देता है, तो Google Pay ऐप्लिकेशन फिर से इस्तेमाल करने के लिए, उसे नया Google खाता बनाना होगा.
अगर आपको Google की पेमेंट सेवा लेना हमेशा के लिए बंद करना है, Google Pay से अपनी जानकारी हमेशा के लिए मिटानी है, और Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करनी है, तो यह तरीका अपनाएं. पेमेंट्स प्रोफ़ाइल हमेशा के लिए बंद हो जाने के बाद, इसे फिर से नहीं खोला जा सकता. साथ ही, इससे किए गए लेन-देन या पैसे चुकाने के तरीके की जानकारी भी नहीं देखी जा सकती.

अपनी पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करने से पहले, इन बातों का ध्यान रखें

  1. पक्का करें कि आपको यह जानकारी हो कि आपके Google खाते पर इसका क्या असर होगा. Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करने पर, आपको नीचे दिए गए काम करने में समस्या आएगी:
    • Google Play, Google Ads, Google Fi, Google One या Google के अन्य प्रॉडक्ट से खरीदारी करने में.
    • खरीदारी का पेमेंट करने के लिए Google Pay का इस्तेमाल करने में.
    • किसी स्टोर के उपहार कार्ड, लॉयल्टी कार्यक्रम, और पेमेंट की जानकारी पाने में.
    • लेन-देन का इतिहास देखने में.
  2. अगर आपको Google Pay से जुड़ा अपना ज़्यादातर डेटा मिटाना है, लेकिन आपको आने वाले समय में खरीदारी करने का विकल्प भी रखना है, तो:

सेवा लेना हमेशा के लिए बंद करना

अहम जानकारी: मिटाई गई आपकी प्रोफ़ाइल की कुछ जानकारी को हम एक तय समय तक अपने पास सेव रखते हैं, ताकि हम नियम और कानून से जुड़ी जवाबदेही का पालन कर सकें.

पहला कदम: अपने खाते से Google की पेमेंट सेवा मिटाना

अहम जानकारी: जानकारी मिटाने से पहले, आपके पास अपना डेटा डाउनलोड करने का विकल्प है.

ऐसा करने पर, नीचे बताया गया डेटा मिट जाता है, जैसे कि:

  • क्रेडिट या डेबिट कार्ड और तीसरे पक्ष के जोड़े गए खातों के वर्चुअल खाता नंबर.
  • लॉयल्‍टी कार्ड, उपहार कार्ड, ऑफ़र, इनाम, और सार्वजनिक परिवहन के टिकट.
  • वर्चुअल खाता नंबर से आपके लेन-देन.
  • स्टोर में जाकर पेमेंट के लिए की गई आपकी कोशिशों की जानकारी.
  • लॉयल्टी कार्ड, उपहार कार्ड, ऑफ़र, सार्वजनिक परिवहन कार्ड, और किसी दूसरे “Google Pay में सेव करें” आइटम को स्टोर में जाकर इस्तेमाल करने से जुड़ी जानकारी.
  • Google से बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर सामान और सेवाओं के लिए, Google Pay से किए गए पेमेंट (डिजिटल इन-ऐप्लिकेशन खरीदारी को छोड़कर).

Google Pay से जानकारी मिटाने के लिए:

  1. myaccount.google.com पर जाएं.
    • अगर आपने साइन इन नहीं किया है, तो आपको साइन इन करना होगा.
  2. निजता और मनमुताबिक बनाना चुनें.
  3. “अपना डेटा डाउनलोड करें या मिटाएं” तक स्क्रोल करें.
  4. सेवा मिटाएं सेवा मिटाएं चुनें.
    • आपको फिर से साइन इन करना पड़ सकता है.
  5. “Google Pay” खोजें.
  6. मिटाएं Delete चुनें.
  7. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.

दूसरा कदम : अपनी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को हमेशा के लिए बंद करना

अहम जानकारी: अगर आपके Google Play बैलेंस में पैसे हैं, तो हमारा सुझाव है कि:

  • प्रोफ़ाइल बंद करने से पहले, पैसे खर्च कर लें. Google Play बैलेंस को एक से दूसरे खाते में ट्रांसफ़र नहीं किया जा सकता. 
  • प्रोफ़ाइल बंद करने से पहले, बैलेंस निकाल लें. बैलेंस देखने और इसे Google Pay से निकालने के लिए, बैलेंस देखने का तरीका और Google Pay से पैसे निकालने का तरीका जानें. यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिका में काम करती है.

ऐसा करने पर, नीचे दिए डेटा पर असर होगा, जैसे कि:

  • Google के प्रॉडक्ट और Google ��े बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर खरीदारी के लिए सेव क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक खाते, और पैसे चुकाने के दूसरे तरीके की जानकारी
  • Google Play, Google Ads, YouTube, Google के अन्य प्रॉडक्ट पर की गई खरीदारियों के साथ-साथ डिजिटल इन-ऐप्लिकेशन खरीदारियों की जानकारी

अपनी Google पेमेंट्स प्रोफ़ाइल को बंद करने के लिए:

  1. ज़रूरी नहीं: अगर आपके पास एक से ज़्यादा प्रोफ़ाइलें हैं, तो payments.google.com पर जाएं और पक्का करें कि आपने उसी प्रोफ़ाइल में साइन इन किया हो जिसे आपको बंद करना है.
  2. payments.google.com सेटिंग पर जाएं.
  3. “पेमेंट्स प्रोफ़ाइल का स्टेटस” में जाएं और पेमेंट्स प्रोफ़ाइल बंद करें चुनें.
  4. स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15873186085921797571
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
5150109
false
false