Google Play Services for AR की मदद से एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) का अनुभव लेना

आप ऐप्लिकेशन में ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) का अनुभव ले सकते हैं.

एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) क्या है?

ऑगमेंटेड रिएलिटी (एआर) की सुविधा आपके डिवाइस का इस्तेमाल करके, वास्तविक दुनिया में डिजिटल सामग्री जोड़ती है. आभासी वास्तविकता (वीआर) के उलट, एआर के लिए आपको किसी भी हेडसेट, चश्मे या किसी दूसरे उपकरण की ज़रूरत नहीं होती. इसके लिए आपको बस अपने डिवाइस का कैमरा चाहिए होगा और एक एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) ऐप्लिकेशन.

आपको इन चीज़ों की ज़रूरत होगी

Google Play Services for AR इस्तेमाल करने के लिए, आपको ऐसा Android डिवाइस चाहिए हाेगा जिसमें ये सब हाें:

  • एक Google खाता
  • ARCore-सर्टिफ़िकेशन
  • कम से कम 1 GB खाली जगह
  • डिवाइस में कम से कम एक एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) ऐप्लिकेशन इंस्टॉल हो
  • एक ऐसा मोबाइल नेटवर्क जिसमें डेटा इस्तेमाल की कोई सीमा न हो

देखें कि कौनसे डिवाइस एआर-प्रमाणित हैं.

यह कैसे काम करता है

Google Play Services for AR की मदद से आपका डिवाइस, उन ऐप्लिकेशन में एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) की सुविधा दे पाता है जिन्हें Google के एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) प्लैटफ़ॉर्म को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था.

Google Play Services for AR इंस्टॉल करें

  1. अपने Android डिवाइस पर Google Play स्टोर ऐप्लिकेशन Google Play खोलें.
  2. Google Play Services for AR ऐप्लिकेशन ढूंढें.
  3. डाउनलोड करें पर टैप करें.

Google Play Services for AR अनइंस्टॉल करें

अगर आप एआर (ऑगमेंटेड रिएलिटी) ऐप्लिकेशन इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो आप Google Play Services for AR अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

  1. अपने Android डिवाइस पर डिवाइस की सेटिंग खोलें.
  2. “ऐप्लिकेशन और सूचनाएं" में Google Play Services for AR ढूंढें.
  3. अनइंस्टॉल करें पर टैप करें.
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13647000216665379772
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
84680
false
false