किसी ग्रुप को मिटाना या सदस्यों को पोस्ट करने से रोकना

अगर आपने काम करने की जगह या स्कूल वाले खाते में साइन इन किया है, तो आपको दिखने वाले विकल्प अलग हो सकते हैं. ज़्यादा जानने के लिए, अपने एडमिन से संपर्क करें.

ग्रुप के म���लिक होने पर ही आप ग्रुप को मिटा सकते हैं. मिटाए गए ग्रुप:

  • वापस नहीं लाए जा सकते
  • खोज नतीजों में न दिखाएं
  • Google Groups की डायरेक्ट्री में न दिखाएं

किसी ग्रुप को मिटाने के विकल्प के रूप में, आप सदस्यों को बातचीत पोस्ट करने या देखने से रोक सकते हैं. 

ग्रुप को मिटाना

मालिक की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, Group की सेटिंग > ग्रुप मिटाएं पर क्लिक करें.
  4. ग्रुप मिटाएं पर क्लिक करें.
  5. पुष्टि बॉक्स में, ठीक है पर क्लिक करें.

सदस्यों को ग्रुप में पोस्ट करने से रोकना

मालिक या मैनेजर की भूमिका ज़रूरी है.

  1. Google Groups में साइन इन करें.
  2. किसी ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
  3. बाएं पैनल में, Group की सेटिंग पर क्लिक करें.
  4. सामान्य सेक्शन में, कौन पोस्ट कर सकता है के लिए अनुमतियां बदलें.
  5. बातचीत कौन देख सकता है की अनुमतियां बदलकर, सदस्यों को मैसेज देखने से रोकें.
  6. पोस्ट करने की नीति सेक्शन में, ग्रुप के तौर पर कौन पोस्ट कर सकता है की अनुमतियां बदलें.
  7. बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.

संबंधित विषय

true
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
12487350305341891992
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false