Google Groups में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

Google Groups में कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करके, आप तेज़ी से काम कर सकते हैं. 

ध्यान दें: अलग-अलग मोड वाले स्क्रीन रीडर पर, एक अक्षर वाले कीबोर्ड शॉर्टकट का इस्तेमाल करने के लिए, फ़ोकस मोड का इस्तेमाल करें (NVDA के लिए) या वर्चुअल कर्सर बंद करें (JAWS के लिए).

शॉर्टकट का इस्तेमाल करना

बातचीत की सूची के शॉर्टकट

बातचीत खोलें o
पुरानी बातचीत j
नई बातचीत k

बातचीत खोलने के शॉर्टकट

बातचीत की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: बातचीत की सूची पर वापस जाएं

खोज के नतीजे की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: खोज के नतीजों पर वापस जाएं

u
अगली बातचीत n
पिछली बातचीत p

बातचीत की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: सूची में अगली बातचीत

खोज के नतीजे की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: खोज के नतीजों में अगली बातचीत

j

बातचीत की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: सूची में पिछली बातचीत

खोज के नतीजे की सूची से खोले गए मैसेज के लिए: खोज के नतीजों में पिछली बातचीत

k

खोली गई बातचीत में हाइलाइट किए गए मैसेज के शॉर्टकट

मैसेज को बड़ा या छोटा करें

o
Enter
Space

ग्रुप के सभी सदस्यों को जवाब दें r
मैसेज फ़ॉरवर्ड करें f
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
15780694348465588079
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
50
false
false