कारोबार के लिए Gmail का इस्तेमाल करना

अपने कारोबार के लिए Google Workspace को सेट अप करते समय, Gmail को सबसे अच्��ी तरह से इस्तेमाल करने का तरीका जानें.

अगर अपने कारोबार के लिए Gmail का इस्तेमाल करना है, तो निजी Google खाते के बजाय Google Workspace खाता बेहतर रहेगा.

Google Workspace के लिए साइन अप करें

कारोबार का ईमेल पता: अपने डोमेन के लिए, पसंद के मुताबिक ईमेल पता बनाना

@gmail.com को अपने डोमेन से बदलें. इससे अपनी टीम के सभी लोगों के लिए, yourname@example.com जैसे पेशेवर ईमेल पते बनाए जा सकेंगे. अपने डोमेन पर पसंद के मुताबिक ईमेल पता बनाकर, ग्राहकों का भरोसा जीता जा सकता है. साथ ही, ग्रुप में ईमेल पाने वाले लोगों की सूचियां बनाई जा सकती हैं, जैसे कि sales@yourcompany. ज़्यादा जानें:

अपनी टीम को मैनेज करें: चुनना कि आपके संगठन में कौन शामिल हो सकता है

यह कंट्रोल किया जा सकता है कि आपके संगठन में किसे हटाया या शामिल किया जाए. साथ ही, सुरक्षा से जुड़े हमारे सबसे सही तरीकों की मदद से सुरक्षा से जुड़े खतरों को रोका जा सकता है. ज़्यादा जानें:

साथ मिलकर काम करें: अपनी टीम के साथ का��� करना

किसी दूसरे व्यक्ति को अपने Gmail खाते का ऐक्सेस दिया जा सकता है. इससे उस व्यक्ति को आपकी तरफ़ से ईमेल पढ़ने, भेजने, और उन्हें मिटाने का अधिकार मिल जाता है. आप बाद में ईमेल भेजने के लिए एक खास समय और तारीख भी सेट कर सकते हैं. ज़्यादा जानें:

मीटिंग: चैट, वीडियो बातचीत, और ईमेल को एक ही जगह से इस्तेमाल करना

स्टोरेज: ज़्यादा स्टोरेज पाना

अगर आपके संगठन का स्टोरेज खत्म होने वाला है, तो स्टोरेज खाली करें. इसके बजाय, ज़्यादा स्टोरेज पाने के विकल्प भी एक्सप्लोर किए जा सकते हैं.

Gmail खाते के साथ मिलने वाले स्टोरेज के बारे में जानकारी

इसी विषय से जुड़े लिंक

खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
16622436424754673502
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
17
false
false