Google Photos में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना और उसकी शिकायत करना

किसी व्यक्ति से इंटरैक्शन बंद करने के लिए, उनका Google खाता ब्लॉक किया जा सकता है. Google खाते ब्लॉक करने के बारे में जानें.​

शेयर किए गए एल्बम में किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. वह एल्बम खोलें जिसमें वह व्यक्ति शामिल है.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद विकल्प को चुनें.
  5. व्यक्ति के नाम के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को ब्लॉक करें को चुनें.

बातचीत में शामिल किसी व्यक्ति को ब्लॉक करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. Google खाते में साइन इन करें.
  3. उस बातचीत को चुनें जिसे खोलना है.
  4. सबसे ऊपर, बातचीत में मौजूद उस व्यक्ति के नाम को चुनें जिसे ब्लॉक करना है.
  5. जिस व्यक्ति को ब्लॉक करना है उसके नाम के बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद व्यक्ति को ब्लॉक करें को चुनें.

जानें कि किसी व्यक्ति ��ो ब्लॉक करने पर क्या होता है

  • आप दोनों को Google Photos में एक-दूसरे की फ़ोटो, वीडियो या टिप्पणियां नहीं दिखेंगी. अगर उस व्यक्ति के पास आपके एल्बम का लिंक है, तो शायद वह दूसरे खाते से उसका कॉन्टेंट देख सके.
  • अगर एल्बम का मालिकाना हक आपके पास है और उसमें योगदान देने वाले किसी व्यक्ति को आपने ब्लॉक किया है, तो उसने जो भी कॉन्टेंट एल्बम में जोड़ा है उसे हटा दिया जाता है.
  • अगर आपने किसी एल्बम के मालिक को ब्लॉक किया है, तो एल्बम से आपका कॉन्टेंट हटा दिया जाएगा.
  • अगर आपने ऐसे एल्बम में किसी व्यक्ति को ब्लॉक किया है जिसका मालिकाना हक आपके पास नहीं है, तो आप दोनों को एक-दूसरे का कॉन्टेंट नहीं दिखेगा.
  • ब्लॉक किए गए व्यक्ति को Hangouts जैसी Google की कुछ दूसरी सेवाओं में भी ब्लॉक कर दिया जाता है.

ब्लॉक किए गए लोगों को देखना और उन्हें अनब्लॉक करना

ब्लॉक किए गए सेक्शन में जाकर उन खातों को देखा और अनब्लॉक किया जा सकता है जिन्हें आपने ब्लॉक किया है.

किसी व्यक्ति को अनब्लॉक करने के लिए:

  1. अपने कंप्यूटर पर, ब्लॉक सूची खोलें.
  2. आपको जिस खाते को अनब्लॉक करना है, उसके बगल में मौजूद, हटाएं बंद करें को चुनें.


आपको भेजी गई आपत्तिजनक या अनचाही फ़ोटो की शिकायत करना

अगर कोई व्यक्ति शेयर किए जा सकने वाले लिंक का इस्तेमाल करके आपको ऐसी फ़ोटो या वीडियो भेजता है जो आपके हिसाब से Google की नीतियों का उल्लंघन करता है, तो आपके पास उसकी शिकायत करने का विकल्प है.

उत्पीड़न, धमकाना, नफ़रत फैलाने वाली भाषा, दिल दहलाने वाली हिंसा, साफ़ तौर पर सेक्शुअल ऐक्ट दिखाने वाला कॉन्टेंट या स्पैम

  1. Google Photos में फ़ोटो या वीडियो खोलें.
  2. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद गलत इस्तेमाल की शिकायत करें को चुनें.
    • अगर आपको यह विकल्प नहीं दिखता है, तो साइन इन करें को चुनें. गलत इस्तेमाल की शिकायत करने के लिए, आपको Google खाते में साइन इन करना होगा.
  3. शिकायत करने की वजह चुनें.
  4. शिकायत करें को चुनें.

किसी नाबालिग की इमेज

अगर आप इमेज में मौजूद नाबालिग हैं या उसके माता-पिता या अभिभावक हैं, तो आपके पास उस इमेज को शेयर करने से रोकने का अनुरोध करने का विकल्प है.

शेयर किए गए एल्बम की शिकायत करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. शेयर किए गए जिस एल्बम की शिकायत करनी है उसे खोलें.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद गलत इस्तेमाल की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  5. शिकायत करने की वजह चुनें.
  6. शिकायत करें पर क्लिक करें.

शेयर किए गए एल्बम को खोले बिना भी उसकी शिकायत की जा सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. जिस एल्बम की शिकायत करनी है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा पर क्लिक करें.
  4. गलत इस्तेमाल की शिकायत करें इसके बाद शिकायत करें पर क्लिक करें.

किसी बातचीत की शिकायत करना

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. उस बातचीत पर क्लिक करें जिसकी शिकायत करनी है.
  4. सबसे ऊपर, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद गलत इस्तेमाल की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  5. शिकायत करने की वजह चुनें.
  6. शिकायत करें पर क्लिक करें.

बातचीत को खोले बिना भी उसकी शिकायत की जा सकती है.

  1. अपने कंप्यूटर पर, photos.google.com पर जाएं.
  2. शेयर करना पर क्लिक करें.
  3. जिस बातचीत की शिकायत करनी है उसके बगल में मौजूद, ज़्यादा ज़्यादा इसके बाद गलत इस्तेमाल की शिकायत करें पर क्लिक करें.
  4. शिकायत करने की वजह चुनें.
  5. शिकायत करें पर क्लिक करें.

किसी टिप्पणी की शिकायत करना

  1. Google Photos में फ़ोटो या वीडियो खोलें.
  2. टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के नाम और तारीख के बगल में मौजूद, डाउन ऐरो नीचे की ओर वाला तीर का निशान इसके बाद गलत इस्तेमाल की शिकायत करें को चुनें.

Google ये कार्रवाइयां कर सकता है

अगर कोई व्यक्ति हमसे आइटम के गलत इस्तेमाल की शिकायत करता है, तो हम कॉन्टेंट की समीक्षा करके कार्रवाई कर सकते हैं. हम ये कार्रवाइयां कर सकते हैं:

  • कॉन्टेंट ऐक्सेस करने पर पाबंदी लगाना
  • कॉन्टेंट हटाना
  • नीति का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति को Google प्रॉडक्ट ऐक्सेस करने से रोकना या प्रॉडक्ट का सीमित ऐक्सेस देना
कृपया ध्यान रखें कि जो कॉन्टेंट आपको आपत्तिजनक लगता है, हो सकता है कि वह Google की नीतियों के अनुसार स्पैम या गलत इस्तेमाल की कैटगरी में न आता हो.

इसी विषय से जुड़े लिंक

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
13595107309347361045
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
105394
false
false