iPhone और iPad पर YouTube ऐप्लिकेशन के लिए, विज्ञापन की सेटिंग मैनेज करना

आपके डेटा को लेकर पारद��्शिता बनाए रखने, उसे इस्तेमाल करने की अनुमति देने, और उसे कंट्रोल करने से जुड़ी सुविधाएं आपको उपलब्ध कराने की ज़िम्मेदारी Google की है. जैसे, आपको यह चुनने का अधिकार देना कि इस डेटा का इस्तेमाल विज्ञापन दिखाने के लिए कैसे करना है. 

हम iPhone और iPad इस्तेमाल करने वाले लोगों को YouTube पर उनकी दिलचस्पी के मुताबिक और काम के ज़्यादा विज्ञापन देखने की सुविधा देते हैं. इसके लिए, आपको YouTube ऐप्लिकेशन में Apple की App Tracking Transparency नीति के मुताबिक, एक प्रॉम्प्ट दिखेगा. इसमें आपसे अनुमति मांगी जाएगी. इन डिवाइसों पर YouTube ऐप्लिकेशन इस्तेमाल करने पर किस तरह के विज्ञापन दिखेंगे, यह आपकी अनुमति के आधार पर तय होता है.

अनुमति को चालू या बंद करने का तरीका

YouTube ऐप्लिकेशन खोलने पर आपको एक प्रॉम्प्ट दिख सकता है, जिसमें आपसे अनुमति मांगी जाएगी. चुनें कि आपको YouTube को यह अनुमति देनी है या नहीं: 

  • अनुमति दें: यह सेटिंग चालू करने पर, इस ऐप्लिकेशन पर की गई गतिविधि को Google से बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर की गई गतिविधि से लिंक कर दिया जाएगा. इससे हमें आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने में मदद मिलेगी. आपका चुना हुआ विकल्प, उस डिवाइस पर YouTube ऐप्लिकेशन का इस्तेमाल करने वाले सभी लोगों पर लागू होगा जिस पर यह सेटिंग चालू होगी.
  • ऐप्लिकेशन को ट्रैक करने की अनुमति न दें:  यह सेटिंग चालू न करने पर, इस ऐप्लिकेशन पर की गई गतिविधि को Google से बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर की गई गतिविधि से लिंक नहीं किया जाएगा. इसका मतलब है कि आपको आपकी दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने और विज्ञापनों की परफ़ॉर्मेंस का आकलन करने में मदद नहीं मिलेगी. इससे आपको अपनी दिलचस्पी के मुताबिक कम विज्ञापन दिखेंगे. इस वजह से, आपको ग़ैर-ज़रूरी और बार-बार एक जैसे विज्ञापन दिखेंगे.

Google के अन्य ऐप्लिकेशन (iOS और iOS के बाहर अन्य ऐप्लिकेशन) और वेबसाइटों पर की गई गतिविधि को, Google से बाहर के ऐप्लिकेशन और वेबसाइटों पर की गई गतिविधि से लिंक करने की प्रोसेस पर इस सेटिंग का असर नहीं पड़ता. दिलचस्पी के मुताबिक विज्ञापन दिखाने के लिए iOS पर उपलब्ध YouTube ऐप्लिकेशन, अन्य Google ऐप्लिकेशन, और वेबसाइटों पर की गई गतिविधि के डेटा का जिस तरीके से इस्तेमाल किया जाता है उस पर भी इस सेटिंग का असर नहीं पड़ता. हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने Google पर अपनी दिलचस्पी के मुताबिक दिखाए जाने वाले विज्ञापनों के लिए कौनसी सेटिंग चुनी है. 

यह प्रॉम्प्ट कुछ ही लोगों को दिखेगा. उदाहरण के लिए, YouTube Premium के सदस्य और YouTube पर बच्चों के खाते इस्तेमाल करने वाले लोगों को यह प्रॉम्प्ट नहीं दिखेगा. 

iPhone या iPad की settings में जाकर, YouTube ऐप्लिकेशन के लिए कभी भी इस सेटिंग को बदला जा सकता है. 

क्या यह उपयोगी था?

हम उसे किस तरह बेहतर बना सकते हैं?
खोजें
खोज हटाएं
खोज बंद करें
Google ऐप
मुख्य मेन्यू
755632557178269839
true
खोज मदद केंद्र
true
true
true
true
true
59
false
false